China tried to change the status quo in eastern Ladakh by the use of disruptive technologies without using force, and thought that India as a nation would “succumb” to the pressure due to its technological advantage but, “We stood firm on the northern borders and proved that we will not get pushed,” Chief of Defence Staff Gen Bipin Rawat said on Thursday.
चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ बने गतिरोध पर खुलकर अपने विचार रखे. नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग्स को संबोधितकरते हुए उन्होंने कहा कि भारत उत्तरी सीमाओं पर यथास्थिति बदलने के प्रयासों को रोकने के लिए मजबूती से खड़ा रहा और साबित कर दिया कि वो किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकेगा. चीन ने सोचा कि वो थोड़ी सी ताकत दिखाकर अपनी मांगें मनवाने के लिए राष्ट्रों को विवश करने में सफल रहेगा क्योंकि उसके पास टेक्नोलॉजी लाभ की वजह से श्रेष्ठ आर्मी बल है.
#RaisinaDialogue #BipinRawat #OneindiaHindi